इन इलाकों में होगी भारी बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…
June 14, 2019
नई दिल्ली,मौसम विभाग का कहना है कि मुंबई में मॉनसून के पहुंचने में एक हफ्ता और लग सकता है. हालांकि, पिछले 24 घंटों से मुंबई में प्री-मॉनसून बारिश हो रही है.
बता दें कि देश में मॉनसून दो तरफ से यानी अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से भारत में एंट्री करता है. बंगाल की खाड़ी की ओर से बढ़ने वाले मॉनसून के रफ्तार पकड़ने के आसार हैं. यही वजह है कि मौसम विभाग भी इसी पर नजरें टिकाए हुए है. इस साल केरल में मानसून एक हफ्ते देरी से पहुंचा है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिन के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 14-15 जून को पूर्वोत्तर के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में जोरदार बारिश होने की संभावना है. वहीं, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में भी भारी बारिश की आशंका है. हालांकि, राजस्थान में धूल भरी आंधी चल सकती है. यहां 30-40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 14-15 जून को सौराष्ट्र, कच्छ के इलाकों में भारी से भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं, गुजरात के दूसरे इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कोंकण, गोवा, कर्नाटक के तटीय इलाकों पर भी भारी बारिश की संभावना है. केरल और अंडमान में भी भारी बारिश हो सकती है.