पुलिस ने बताया कि मोरबी सीटी ए डिवीजन क्षेत्र में मोरबी.कंडला राजमार्ग पर कामधेनु पार्टी प्लॉट के पास 25 वारिया इलाके में बारिश के बीच खुले प्लॉट की दीवार शनिवार अपराह्न झोपडपट्टी पर गिरने से उनमें रह रहे आठ मजदूर घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घाषित कर दिया। मृतकों की पहचान मध्यप्रदेश निवासी मजदूर काणीबेन ;18, फलिताबेन डामोर ;19, आशाबेन ;15, विदेशभाई ;20, कसमाबेन खराडी ;30, ललीताबेन खराडी ;16, अल्केशभाई खराडी ;14, तेजलबेन खराडी ;13 के रूप में हुयी है।
एक अन्य घटना अमरेली जिले के वडिया क्षेत्र के हनुमान खिजडिया गांव में आज अपराह्न हुयी जहां वर्षा के बीच खेत के पास पानी में खेल रहे दो बच्चे गहरे पानी में डूब गए। गहरे पानी में डूब जाने से दोनों की मौत हो गयी। उनकी पहचान मध्यप्रदेश निवासी कांजरियाभाई आदिवासी के दो पुत्र बायो उर्फ चंपालाल ;8 और रेयालाल ;7 के रूप में हुयी है। अहमदाबाद शहर के बोपल इलाके के निसर्ग बंगलोज में बरसात के बीच एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से इसके निकट बनी झोपड़ी में सो रहे एक मजदूर परिवार के चार सदस्यों की आज तड़के मौत हो गयी।
मृतकों की पहचान दिनेश ;35 उसकी पत्नी रमनाबेन ;30 और तीन साल की एक पुत्री और दो साल के पुत्र के तौर पर की गयी है।खेड़ा जिले के नडियाद में कल देर रात तीन मंजिला मकान गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गये। सुरेन्द्रनगर जिले के बावडी गांव में नदी पार करने के दौरान तीन लोग बह गये जबकि बनासकांठा जिले के थराद में वर्षा से उफनाये नर्मदा नहर में डूब कर एक युवक की मौत हो गयी।