मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश के आसार, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
August 12, 2019
भोपाल, मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी पर बने कम दबाव के क्षेत्र ;लो प्रेसर एरिया की वजह से पूर्वी मध्यप्रदेश मं कल ;13 अगस्त शाम तक झमाझम बारिश होने के आसार है।
मौसम विज्ञान भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर आर त्रिपाठी ने बताया कि कल पूर्वी एवं उत्तर पूर्वी मध्यप्रदेश मे रीवा, शहड़ोल एवं जबलपुर संभाग में कई स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है। इस बीच आज राजधानी भोपाल सहित कुछ स्थानों पर बारिश की तेज बौछारें हुई। यह वर्षा मौसम में छायी अत्याधिक नमी के कारण हुई है।
होशंगाबाद में 14 मिमीए भोपाल में 11 मिमी तथा मामूली वर्षा हुई। पिछले चौबीस घंटों के दौरान भी इंदौरए शहड़ोल एवं रीवा संभाग में कहीं कहीं वर्षा हुई है। जिसमें कोतमा एवं उदयपुरा में 30 मिमीए सोहागपुर में 20 मिमी तथा सिवनी, नागौद, पंधाना एवं खकनार में 10 मिमी वर्षा हुई है। अगले 24 घंटों में भी प्रदेश में अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। भोपाल में आकाश मेघमय रहेगा और गरज चमक के साथ शहर के कुछ हिस्सों में वर्षा हो सकती है।