यूपी में बारिश को लेकर, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
September 23, 2019
लखनऊ, यूपी में बारिश को लेकर, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है। उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से लखनऊ समेत अनेक हिस्सों में हो रही बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने से मौसम सुहावना हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ,हरदोई, उन्नाव ,रायबरेली, गोरखपुर, कानपुर,वाराणसी,सुल्तानपुर, इलाहाबाद, बहराइच,जौनपुर, झांसी, मेरठ, बस्ती, खीरी, हमीरपुर,उरई, मिर्जापुर,समेत अन्य स्थानों पर बारिश हुई।
रायबरेली के फुरसतगंज में सबसे अधिक 22़ 06 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि मेरठ एवं वाराणसी में 18.18 मिमी, कानपुर में करीब 15 मिमी बारिश हुई। बहराइच हमीरपुर में 14.14 मिमी बारिश हुई। लखनऊ में नौ मिमी से अधिक बारिश हुई।
बारिश के बाद लखनऊ का अधिकतम तापमान सामान्य चार कम 29़ 07 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान सामन्य से दो अधिक 26 डिग्री दर्ज किया गया। राज्य में सबसे कम तापमान बहराइच में दर्ज किया गया जो न्यूनतम सामान्य से दो कम 22.7 जबकि अधिकतम 26.4 डिग्री दर्ज किया गया।