24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट,हुई कई लोगो की मौत,सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
September 26, 2019
नई दिल्ली, महाराष्ट्र के पुणे स्थित सहकार नगर में बुधवार रात भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं, तेज बहाव में बहने के चलते 3 की मौत हो गई।
पुणे में बीती रात जोरदार बारिश हुई. मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कों से लेकर घरों तक बारिश के पानी का कब्जा हो गया. वहीं सहकार नगर इलाके में दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई. पुणे जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने सभी स्कूलों और कॉलेजों में आज छुट्टी का ऐलान किया है.
पुणे में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की तीन टीमों को तैनात किया गया है. पुणे में बाढ़ से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है, वहीं पुणे जिला कलेक्टर ने शहर के पुरनार, बारामती, भोर और हवेली तहसील के सभी स्कूलों और कॉलेजों को गुरुवार को बंद रखने की घोषणा की है.