इन राज्यों में होगी भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
October 1, 2019
नई दिल्ली, रत के मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने आगे अनुमान लगाया कि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और नागालैंड के कुछ क्षेत्रों में भी पूरे दिन मूसलधार बारिश होगी। आईएमडी ने अपने ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में बताया, ‘मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात रीजन, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।’
झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के लिए भी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है, यहां आंधी तूफान की भी आशंका जताई गई है। लक्षद्वीप और मालदीव-कोमोरिन क्षेत्र के लिए भी मौसम तूफानी रहेगा। मौसम विभाग द्वारा मछुआरों को इन क्षेत्रों से दूर रहने के लिए कहा गया है।