उत्तर प्रदेश में अलग अलग जगहों पर हुई बारिश, अब तक 117 की मौत
October 3, 2019
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में दक्षिण—पश्चिम मानसून के चलते अलग अलग जगहों पर बारिश हुई।
बारिश से जुड़े हादसों में 25 सितंबर से अब तक 117 लोगों के मारे जाने की सूचना है।
मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि कुंडा (प्रतापगढ) में सबसे अधिक 13 सेंटीमीटर बारिश हुई।
मंझानपुर (कौशाम्बी) में दस, बांदा में छह, डलमउ, बिन्दकी, फतेहपुर और कर्वी में पांच-पांच सेंटीमीटर, महोबा में 11, झांसी में सात और
उरई में छह सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी।
राज्य में बारिश से जुड़े हादसों में 25 सितंबर से दो अक्टूबर तक 117 लोगों की मौत होने की सूचना है।
मौसम विभाग ने बताया कि बलिया और गाजीपुर में गंगा नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है।
#varanasi #tufan #rain 2019-10-03