नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से मौसम विदा हुए 1 सप्ताह से अधिक हो गए हैं, पर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और पश्चिम आंध्र प्रदेश के पास एक निम्न दाब पर चित्र बना हुआ है।
जिसके नॉर्थ, नॉर्थ वेस्ट में आगे बढऩे की संभावना है। इससे प्रदेश में 2 दिन तक कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा पूरे छत्तीसगढ़ में दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश होगी।
अगले 48 घंटों में कांकेर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर, रायगढ़, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जयपुर जिले में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।