नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से थोड़ी सर्दी बढ़ गयी। मौसम विभाग केे अनुसार दिल्ली न्यनूतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान लगभग 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार दिन में आमतौर पर बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सुबह के समय कोहरा छाया रहा तथा तापमान में गिरावट देखी गयी। इसक असर वाहनों की आवाजाही पर भी देखा गया। काेहरे के कारण कई स्थानों पर दृश्यता रही और वाहनों को हेडलाइट ऑन कर धीरे- धीरे चलते हुए देखा गया।
यहां पर आर्द्रता 95 प्रतिशत रिकॉर्ड की गयी।विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण बढ़ा है। दिल्ली में पीएम 2.5 बहुत खराब श्रेणी में पाया गया जबकि पीएम10 खराब से अत्यधिक खराब श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक आज सुबह 336 रिकॉर्ड किया गया।