बैतूल, मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज सुबह कहीं कहीं तेज औ कुछ स्थानाें पर रिमझिम बारिश हुई जिससे मौसम में ठंडक महसूस की गई। हालांकि दोपहर में धूप निकलने से मौसम साफ हो गया है।
जिला मुख्यालय बैतूल के अलावा मुलताई, भैसदेही, पाथाखेड़ा, बैतूलबाजार, घोड़ाडोंगरी आदि क्षेत्रों में बेमौसम बारिश कारण जिले की सबसे बड़ी कृषि मंडी बडोरा में बड़ी मात्रा में खुले में रखा अनाज गीला होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है।
मौसम कार्यालय ने बताया कि बैतूल में 8.1 मिमी बारिश दर्ज हुई है। बारिश से किसानों को गेहूँ आदि की बुआई में फायदा है।