राज ठाकरे का पीएम मोदी पर निशाना, बोले, ‘CAA और NRC आर्थिक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए है

पुणे,  महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ;मनसेद्ध के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से लाये गये राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर ;एनआरसी और नागरिक ;संशोधन अधिनियम ;सीएए की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार इस तरह के कानून को लागू करके सिर्फ लोगों का ध्यान भटका रही है।

श्री ठाकरे ने कहा कि देश हर क्षेत्र में मंदी का सामना कर रहा है लेकिन केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों का ध्यान हटाने के लिए एनसीआर और सीएए लाकर एक और खेल खेला है। श्री ठाकरे ने कहा कि एनआरसी और सीएए बिल संसद में पारित होने के बाद पिछले कुछ दिनों से हर राज्य में तनाव है और दंगे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनआरसी और सीएए जैसा कोई नया कानून बनाने की आवश्यकता ही नहीं हैए पहले से ही बने कानून भारत में किसी अवैध घुसपैठिये को रोकने के लिए पर्याप्त हैं। उन्होंने उन राजनेताओं की आलोचना की जो धर्म आैर जाति की राजनीति करते हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय मुसलमानों को इस बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है लेकिन पाकिस्तानए बंगलादेश और अफ़गानिस्तान जैसे देशों से आए मुसलमानों को तुरंत देश छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नये कानून में प्रावधान है कि मुस्लिमों को छोड़कर हिंदूए सिखए जैनए बौद्ध और ईसाई धर्मावलंबी भारत आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम पहले से ही 135 करोड़ की आबादी का बोझ उठा रहे हैंए इसके बावजूदए हम दूसरे देश के लोगों को यहां आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैंए जिन्हें हम अनुमति नहीं देंगे।

श्री ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का पहला सम्मेलन 23 जनवरी को मुंबई में आयोजित किया जाएगाए जहां बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता आगे की कार्रवाई और पार्टी के अन्य एजेंडा पर चर्चा करने के लिए मौजूद रहेंगे। महाराष्ट्र की नयी महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार के बारे में कहा कि यह सरकार अधिक दिन नहीं चलेगी क्योंकि तीन दल एकमत नहीं है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के दौरान जो भी नाटक हुआए वह दुर्भाग्यपूर्ण था और लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे।

Related Articles

Back to top button