राजस्थान: कांग्रेस विधायक दल की आज होगी बैठक, एजेंडा अभी तक स्पष्ट नहीं?


जयपुर, कांग्रेस ने अपने पार्टी विधायक दल की बैठक मंगलवार को बुलाई है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित उस होटल में आयोजित की गई है जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार के समर्थन में सभी विधायक ठहरे हुए है।
सूत्रों ने बताया कि बैठक का एजेंडा अभी तक स्पष्ट नहीं है।
कांग्रेस विधायक दल की यह तीसरी बैठक होगी। इससे पहले पिछले सप्ताह बैठक आयोजित की गई थी।