आगरा , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा सपा से हमारा गठबंधन भी बरकरार है, वो टूटा नहीं है। सपा-बसपा में बढ़ती नजदीकियां दोनों दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों की वार्ता का नतीजा हैं. लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह हो रहा है. हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व भी इस दिशा में प्रयास कर रहा होगा। मेरा इस पर कुछ कहना उचित नहीं होगा.
राजबब्बर दो दिवसीय दौरे पर कल आगरा पहुंचे थे. उन्होनें कहा उन्नाव प्रकरण पर बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार के जनप्रतिनिधि ही बेटियों को नहीं जीने दे रहे हैं. कोर्ट से फटकार के बाद सरकार ने कार्रवाई की. राजबब्बर ने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ हैं. कर्ज माफी के नाम पर पहले किसानों के साथ मजाक किया गया और कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ऐसी सरकार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.