Breaking News

राजधानी की लाइफलाइन मेट्रो ट्रेन लौटी पटरी पर…

राजधानी की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो 169 दिन बाद लौटी पटरी पर

नयी दिल्ली, राजधानी की लाइफलाइन और सार्वजनिक यातायात की रीढ़ माने जाने वाली दिल्ली मेट्रो 169 दिन के बाद सोमवार को फिर पटरी पर लौट आयी।

वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के कारण ऐहतियात के तौर पर पिछले करीब पांच महीने से बंद दिल्ली मेट्रो की सेवाए्रं रैपिड मेट्रो , गुरुग्राम समेत यलो लाइन पर समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर के बीच सुबह सात बजे बहाल कर दी गयी।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रवक्ता के मुताबिक आज और कल मंगलवार को केवल यलो लाइन पर 07.00 से 11.00 बजे तथा शाम 16.00 से 20.00 बजे तक ही मेट्रो चलेगी। इसके बाद नौ सितंबर को लाइन 3/4-ब्लूलाइन, द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी,वैशाली और लाइन सात (पिंक लाइन) मजलिस पार्क से शिव विहार का संचालन शुरू होगा। यह सेवा भी सुबह और शाम को चार चार घंटे तक रहेगी। इसमें सुबह सात बजे से 11 बजे तक और शाम चार बजे से रात बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।


इसी चरण में 10 सितंबर को लाइन एक (रिठाला से शहीद स्थल), लाइन पांच ( ग्रीन लाइन) कीर्ति नगर-इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह और लाइन छह(वायलेट लाइन) कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह तक चलेगी और इसका समय भी सुबह और शाम को चार चार घंटे का होगा। इसमें सुबह सात बजे से 11 बजे तक और शाम चार बजे से रात बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

दूसरे चरण में 11 सितंबर से मेट्रो सेवायें शुरू होंगी और इसमें मेट्रो ट्रेन यात्रा का समय चार घंटे तक से बढ़ाकर छह घंटे कर दिया गया है। दूसरे चरण में पहले चरण की लाइनों के अलावा लाइन आठ (मजेंटा लाइन) जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन और लाइन नौ (ग्रे लाइन) द्वारका से नजफ़गढ़ की शुरूआत होगी। इसका समय सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे और शाम को चार बजे से रात 10 बजे तक होगा।

तीसरे चरण में 12 सितंबर से सभी लाइनों पर पूरे दिन मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक उपलब्ध होंगी। इस चरण में लाइन एक एवं दो के अलावा (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन) नयी दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 का परिचालन होगा।


उन्होंने बताया कि केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय की ओर से जारी एसओपी के तहत मेट्रो स्टेशन के प्रवेश बिंदुओं पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा और निषिद्ध क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर लोगों का प्रवेश तथा निकास वर्जित रहेगा। यात्रियों और स्टॉफ के लिए फेस मॉस्क अनिवार्य होगा।