लखनऊ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विश्वास व्यक्त किया है कि अमेरिका के साथ भारत के रक्षा संबंध विक्रेता और खरीदार के पारंपरिक संबंधों से आगे बढ़कर भविष्य में साझीदार तथा सहयोगी के रूप में नये आयाम हासिल करेंगे।
राजनाथ सिंह ने यहां रक्षा प्रदर्शनी के दौरान अमेरिका-भारत व्यापार परिषद ‘यूएसआईबीसी’ द्वारा आयोजित सेमिनार में कहा कि अमेरिका दुनिया भर में रक्षा उत्पादों का बड़ा निर्यातक है और भारत भी उससे रक्षा उत्पाद खरीद रहा है। साथ ही यह भी गौर करने की बात है कि भारत भी रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।