लखनऊ, हास्य कलाकार और उप्र फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने कोविड-19 के चलते लाकडाउन के कारण प्रभावित टीवी और सिनेमा उद्योग से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
राजू ने पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन के कारण फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री पिछले छह महीने से ठप पड़ी है। इससे इस उद्योग से जुड़े कामगार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लोग अपना टैक्स नियत समय पर भरते हैं लेकिन अब उनके सामने अपना और परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि उनके पास जीवकोपार्जन का कोई अन्य साधन नहीं है।
उन्होने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि फिल्म,थियेटर और टीवी इंडस्ट्री से जुडे लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने पर विचार करते हुये संबधित विभाग को निर्देशित करने की कृपा करें ताकि उनका भरण पोषण सुनिश्चित हो सके।
अभिनेता ने पत्र की प्रतिलिपि फिल्म बंधु के चेयरमैन अवनीश कुमार अवस्थी को भी प्रेषित की है।