नयी दिल्ली, राज्यसभा ने मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को भारतीय शतरंज टीम को बधाई दी जो हाल ही में रूस के साथ फिडे शतरंज ओलंपियाड की संयुक्त चैंपियन रही और उसने पहली बार स्वर्ण पदक हासिल किया।
सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन में इसका जिक्र किया और कहा कि वह अपनी ओर से तथा सदन की ओर से भारतीय टीम को बधाई देते हैं।
इस प्रतियोगिता का डिजिटल आयोजन 24 जुलाई से 30 अगस्त के बीच किया गया था।
वी संतोष गुजराती नीत भारतीय शतरंज टीम में विश्वनाथन आनंद, पी हरिकृष्ण, अरविंद चित्रम्बम, निहाल सरीन, प्रज्ञानानंद आर, कोनेरू हंपी, द्रोणवल्ली हरिका, भक्ति कुकर्णी, वैशाली आर, वंतिका अग्रवाल और दिव्या देशमुख शामिल थे।