इस भारतीय तेज गेंदबाज ने, दो दिन पहले ही रक्षाबंधन मना लिया
August 13, 2019
नयी दिल्ली, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे में टेस्ट टीम से जुड़ने के लिए दो दिन पहले ही रक्षाबंधन मना लिया है।
बुमराह को वेस्टइंडीज में ट्वंटी-20 और वनडे सीरीज से विश्राम दिया गया था और वह 22 अगस्त से शुुरु होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम से जुड़ेंगे।
बुमराह ने अपनी बहन जुहिका से राखी बंधवाने की तस्वीर ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए कहाए श्टीम इंडिया से जुड़ने का मतलब है कि रक्षा बंधन के समय मैं यहां नहीं रहूंगा। मैं अपनी बहन के साथ यह त्यौहार मनाना चाहता था इसलिए मैंने दो दिन पहले ही जुहिका से राखी बंधवा ली।
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज 3-0 से जीती है और वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है। सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया था जबकि भारत ने दूसरा मैच जीता और तीसरा मैच बुधवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।