सामने आये राखी सावंत के पति, बताया क्यों मीडिया से बच रहे…..
October 8, 2019
नई दिल्ली,कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत के पति के बारे में पिछले कई महीने से सिर्फ बातें चल रही हैं। राखी को हमने सिंदूर लगाए, चूड़ा पहने और शादी के जोड़े में भी देखा, लेकिन एक सवाल जो सभी के दिमाग में लगातार बना रहा वो ये था कि क्या वाकई राखी सावंत के पति हैं या वो लोगों को बेवकूफ बना कर पब्लिसिटी ले रही हैं? इस सवाल का जवाब आखिरकार मिल गया है।
दरअसल, राखी सावंत के पति अब मीडिया के सामने आ गए हैं, लेकिन अभी तक उनकी तस्वीर सामने आई है। एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉटबॉय ने राखी सावंत के पति रितेश का इंटरव्यू लिया है और इस इंटरव्यू में रितेशन ने राखी और खुद से जुड़े कई सवालों का जावब दिया है। वेबसाइट ने दावा किया है कि उन्होंने राखी के पति से बातचीत की है और वो लंदन में बिजनेसमैन हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, राखी के पति ने बताया कि उनकी शादीशुदा जिंदगी कैसी चल रही है और उनका कहना है कि राखी कैमरे के सामने एक अलग तरह की इंसान है, लेकिन दिल से वो बहुत अच्छी हैं। राखी तो लेकर रितेश ने कहा कि वो राखी में कोई बदलाव नहीं करना चाहते और राखी उनके लिए ईश्वर का आशीर्वाद है और ना ही मैंने उनके जैसी महिला कभी देखी, वो मुझसे ज्यादा महान हैं।
साथ ही इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि आप कैमरे के सामने क्यों नहीं आते हैं तो उन्होंने कहा कि उन्हें कैमरे के सामने क्यों आना चाहिए और अगर वो ऐसा करते हैं तो उन्हें इससे क्या मिलेगा और उसके बाद ज्यादा विवादित लिखा जाएगा। वहीं रितेश राखी के साथ खुश हैं और उन्हें राखी की ओर से कैमरे पर बोल्ड सीन करने से भी कोई आपत्ति नहीं है।