राखी सावंत ने किया बड़ा खुलासा,कहा इस अभिनेत्री ने किया मेरा रेप….
October 25, 2018
नई दिल्ली,तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर के 10 साल पुराने विवाद में राखी सावंत रोज कुछ न कुछ नया कर रही हैं. उनके आरोप और कई बयान हैरान करने वाले हैं. मानहानि के बाद अब राखी सावंत ने तनुश्री पर रेप जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अभिनेत्री पर नशीली सिगरेट पिलाने का और रेप करने का आरोप लगाया. राखी सावंत की इस मीडिया कॉन्फ्रेंस का वीडियो बॉलीवुड हंगामा ने जारी किया है.
राखी ने कहा, ”मेरा रेप बार-बार तनुश्री ने किया है. तनुश्री एक लड़की नहीं लड़का है. वो अंदर से एकदम लड़का हैं. तुम मेरी बेस्ट फ्रेंड थी. सिर्फ मर्द ही रेप नहीं करता. लड़की भी रेप करती है. ये सच है. मैं उनके घर पर गई थी. सबूत भी है मेरे पास. आज से 12 साल पुरानी कहानी है. मैं हर महिला की इज्जत करती हूं इसलिए पहले कभी नहीं कहा.
राखी ने आगे कहा कि उन्हें चुप रहने के लिए धमकियां भी मिल रही हैं. उन्होंने कहा, ”आज से 12 पहले मेरे साथ रेप हुआ था. मुझे ये शब्द कहने नहीं चाहिए. मुझे बहुत तकलीफ हो रही है. आज तक मैंने ज़ुबान नहीं खोली. बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है. मुझे लगा कि अब मुझे कहना चाहिए कि मेरे साथ अत्याचार हुआ. मैं दुनिया को बताना चाहती हूं कि ये घिनौनी हरकत मेरे साथ बार-बार हुई है. मुझे नाम लेते हुए डर लग रहा है क्योंकि मुझे मारने की धमकियां मिल रही हैं. गैंगरेप की धमकी मिल रही है. पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुकी हूं.
आगे राखी ने रोते हुए कहा, ”मैं भी कोर्ट में बताउंगी कि तुमने तुमने मेरे प्राइवेट पार्ट्स के साथ क्या किया है. तुमने मुझे कहां-कहां टच किया है. तुम लेस्बियन हो. तुम मुझे कितना चाहती हो ये मुझे पता है. तुमने अपने बाल मुंडवा दिए मेरे लिए. राखी का कहना है कि वो चुप रहीं लेकिन तनुश्री ने उनपर मानहानि का केस किया. राखी ने कहा, ”तुमने एक सोई हुई नागिन को जगाया है. मैं खामोश रही लेकिन तुमने मुझपर 10 करोड़ का केस किया. मैं दुखी हूं कि ये केस क्यों किया है. इस सब की शुरुआत पहले तनुश्री ने की. उन्होंने कहा कि ये मेरी बेइज्जती है कि मेरी रिप्लेसमेंट राखी सावंत है. आपको मुझे लोवरक्लास कहने का क्या अधिकार है?”