लखनऊ, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग की ओर से रैलियों-जनसभाओं पर लगाई गई रोक पर सवाल उठाए हैं. राम गोपाल यादव ने कहा,कि अखिलेश यादव की रैलियों में भीड़ देखकर सरकार घबरा गई है. और उसके अनुकूल ही व्यवस्था हो रही है. उन्होंने कहा कि मतदाता साइकिल पहचानता है और साइकिल का बटन ही दबाएगा.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘झंडा, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग कुछ नहीं लगा सकते. सभा, नुक्कड़ सभा, रोड शो, रैली भी नहीं कर सकते. मीडिया विपक्ष को दिखा नहीं सकती तो क्या अखिलेश की जनसभाओं में उमड़ते जन सैलाब से घबराकर सरकारी पार्टी के अनुकूल सब व्यवस्था की जा रही है. मतदाता साइकिल पहचानता है. और साइकिल का बटन ही दबाएगा.’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने अखिलेश यादव की एक रैली का वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें सैंकड़ों की संख्या में भीड़ दिख रही है.
झंडा बैनर पोस्टर होर्डिंग कुछ नहीं लगा सकते,सभा नुक्कड़ सभा रोडशो रैली भी नहीं कर सकते। मीडिया विपक्ष को दिखा नहीं सकती तो क्या अखिलेश की जनसभाओं में उमड़ते जन सैलाब से घबड़ाकर सरकारी पार्टी के अनुकूल सब व्यवस्था की जारही है।मतदाता सायकिल पहचानता है।और सायकिल का बटन ही दबाएगा। pic.twitter.com/gnBzlyogLm
— prof ram gopal yadav (@proframgopalya1) January 10, 2022