सिरसा,पंचकूला की एक अदालत ने 2017 में यहां हिंसा के एक मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की दत्तक पुत्री हनीप्रीत इन्सां को कल जमानत दे दी.
जमानत मिलने के बाद बुधवार देर शाम हनीप्रीत सीधे डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय पहुंची, यहां उसका भव्य स्वागत किया गया. हनीप्रीत के रिहाई पर डेरा समर्थकों ने आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी. बुधवार शाम बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर हनीप्रीत के आने का घंटों तक इंतजार करते रहे और जैसे ही उसका काफिला वहां पहुंचा जमकर आतिशबाजी की गई, स्वागत में नारे लगाए गए और मिठाइयां बांटी गई.
इस दौरान हनीप्रीत ने किसी से बात नहीं की और सीधे ही वो उस क्वार्टर में चली गई जिसमें राम रहीम रहता था. गिरफ्तार होने से पहले राम रहीम इसी क्वार्टर में रहता था. बताया जा रहा है कि जमानत मिलने के बाद हनीप्रीत ने वकीलों से मुलाकात की और राम रहीम के केस की जानकारी ली. सूत्रों के मुताबिक हनीप्रीत और वकीलों के बीच बैठक काफी देर तक चली और इस दौरान किसी को भी वहां नहीं जाने दिया गया.