बाबा रामदेव ने इस वरिष्ठ नेता के खिलाफ पुलिस में दी शिकायत….
May 4, 2019
नई दिल्ली, योगगुरु बाबा रामदेव ने इस वरिष्ठ ने के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. रामायण और महाभारत को लेकर माकपा नेता सीताराम येचुरी की ओर से दिए गए बयान से उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. योग गुरु बाबा रामदेव ने अन्य संतों के साथ मिलकर पुलिस में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है. रामदेव ने हरिद्वार के एसएसपी के समक्ष माकपा नेता के खिलाफ शिकायत दी है.
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा था कि रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथों से सिद्ध होता है कि हिंदू समुदाय भी हिंसक हो सकते हैं. उन्होंने गुरुवार को भोपाल में आयोजित एक समारोह में कहा था कि रामायण और महाभारत हिंसक घटनाओं के उदाहरणों से भरे पड़े हैं. आरएसएस प्रचारक एक तरफ इन ग्रंथों का उदाहरण देते हैं और फिर कहते हैं कि हिंदू हिंसक नहीं हो सकते. इस बात के पीछे आखिर क्या लॉजिक है कि धर्म विशेष के लोग ही हिंसा करते हैं और हिंदू नहीं?
येचुरी ने आगे कहा था कि आरएसएस अपनी ‘प्राइवेट आर्मी’ बना रहा है, लेकिन गठबंधन पीएम नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटा देगा. इस मौके पर भोपाल से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि यह सामान्य लोकसभा चुनाव नहीं है, बल्कि संविधान को बचाने की लड़ाई है. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने संविधान का तमाशा बनाकर रख दिया है.संविधान में बीजेपी का कोई विश्वास नहीं है. यह व्यक्तियों के बीच नहीं, बल्कि विचारधारा की लड़ाई है.