अयोध्या, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से क्लोन चेक के जरिये जालसाजी कर छह लाख रुपये निकाले जाने के बाद अब ट्रस्ट ने पेमेंट करने के तरीके में बदलाव करने का निर्णय लिया है।
ट्रस्ट अब चेक के जरिए कोई भुगतान नहीं करेगा। अधिकांश भुगतान आरटीजीएस के जरिए होगा। वहीं ट्रस्ट ने भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक को पत्र लिखकर ट्रस्ट के खाते से क्लोन चेक के जरिए किए गए भुगतान को वापस मांगा है। पत्र में यह भी कहा गया है कि बैंक ने क्लोन चेक को क्यों नहीं पकड़ा।
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अब भुगतान के लिए आरटीजीएस प्रणाली का प्रयोग किया जायेगा । खाते की सुरक्षा के लिए बैंक से लगातार बात हो रही है। उन्होंने कहा कि बैंको की यह बड़ी चूक है कि क्लोन चेक को क्यों नहीं पकड़ा ।