लखनऊ, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक तबियत खराब होने के कारण पीजीआई में भर्ती हो गयें हैं। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक बुधवार शाम स्वास्थ्य परीक्षण के लिए संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में गये ,जहां उन्हें भर्ती कर लिया।
राजभवन सूत्रों के अनुसार, श्री नाईक स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एसजीपीजीआई गये थे। परीक्षणोपरान्त उन्हें भर्ती कर लिया । उनके हार्ट में कुछ परेेशानी है। डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उन्हें भर्ती होने की सलाह दी, जिसके बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया। अगर जरुरत हुई तो उन्हें ‘पेसमेकर’ लगाने के लिये चिकित्सक विचार एवं निर्णय करेंगे।
उनके इलाज में एंडोक्राइन के प्रोफेसर सुशील गुप्ता तंत्रिका रोग विशेषज्ञ सुनील प्रधान और कार्डियोलॉजी के डॉक्टर पीके गोयल मौजूद थे।राज्यपाल पिछले दिनों दो बार परीक्षण के लिए संजय गांधी पीजीआइ में आए थे। उनको दिल में कुछ परेशानी निकली थी। इसी के इलाज के लिए वह बुधवार को फिर आए थे। जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देेखते हुए भर्ती कर लिया हैं। अस्पताल प्रशासन ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उन्हें दिल के इलाज के लिए भर्ती किया गया है।