नयी दिल्ली, राष्ट्रपति के पूर्व प्रेस सचिव अशोक मलिक को अतिरिक्त सचिव के पद के साथ विदेश मंत्रालय में नीति सलाहकार नियुक्त किया गया है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने मंगलवार को एक आदेश में यह जानकारी दी।
इसमें कहा गया है कि उनका वेतन और भत्ते भारत सरकार में एक अतिरिक्त सचिव रैंक के अधिकारी के रूप में ‘‘पद्भार ग्रहण करने की तिथि से तत्काल प्रभाव के साथ दो वर्ष के लिए या अगले आदेशों तक होंगे।’’मलिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दो वर्ष तक प्रेस सचिव रह चुके हैं।