केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने खोला, अपनी राजनैतिक भविष्यवाणी सच होने का राज
May 24, 2019
पटना, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने अपनी राजनैतिक भविष्यवाणी सच होने के राज से पर्दा उठा दिया है। उन्होने कहा कि वह कोई मौसम वैज्ञानिक नहीं हैं, लेकिन जो कहते हैं वह सच होता है।
राम विलास पासवान ने कहा, “जैसा कि मेरे प्रतिद्वंद्वी मुझे समझते हैं, मैं कोई मौसम वैज्ञानिक नहीं हूं। लेकिन मैं जनता की नब्ज को जानता हूं और उसे देखने के बाद जो भविष्यवाणी करता हूं वह सच साबित होती है।”
सतारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की लोकसभा में हुई जीत के एक दिन बाद गठबंधन की सदस्य लोजपा के प्रमुख पासवान ने कहा कि उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि राजग बिहार में सभी 40 संसदीय सीटों पर जीत दर्ज करेगा।
भविष्यवाणी कुछ हद तक सही साबित हुई है। राजग ने इस बार बिहार की 39 सीटों पर कब्जा किया है।
राम विलास पासवान ने कहा, “मैंने सबसे पहले दावा किया था कि इस बार कोई मोदी लहर नहीं बल्कि मोदी सुनामी आएगी और यही हुआ।”
जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पासवान को राजनीति का ‘मौसम वैज्ञानिक’ बताया था। उन्होंने कहा था कि पासवान को पहले से ही पता होता है कि देश में राजनीति की लहर किसके पक्ष में और किसके विपक्ष में बह रही है।
उन्होंने कहा, “मेरी पार्टी की सफलता दर 100 प्रतिशत है, जो पिछले चुनावों की तुलना में अधिक है।”
पासवान की पार्टी ने बिहार की छह संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें पार्टी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की।