मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर सिल्वर स्क्रीन पर रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर आ सकती हैं। पिछले काफी समय से चर्चा है कि ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके निर्देशक लव रंजन अब रणबीर के साथ अपनी अगली फिल्म बनाएंगे।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए रणबीर के ऑपोजिट श्रद्धा को साइन किया गया है।बताया जा रहा है कि लव रंजन की यह फिल्म 26 मार्च 2021 को रिलीज होगी। हालांकि अभी तक इस फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है। इसे लव रंजन और अंकुर गर्ग प्रोड्यूस करेंगे। श्रद्धा कपूर से पहले इस फिल्म से दीपिका पादुकोण का नाम जोड़ा जा रहा था।
कई बार इन सभी को एक साथ मीटिंग करते भी देखा गया लेकिन ऐसा लगता है बात नहीं बनी और लव रंजन ने अपनी आगामी फिल्म के लिए श्रद्धा को साइन कर लिया।श्रद्धा जल्द ही फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर-3डी’ में नजर आएंगी। वहीं रणबीर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे हैं इस फिल्म में वह पहली बार आलिया भट्ट संग रोमांस करते दिखाई देंगे।