मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा का कहना है कि उन्होंने सलमान खान के कहने पर फिल्म राधे साइन की है। रणदीप हुड्डा ने सलमान खान के साथ ‘किक’ और ‘सुल्तान’ में भी काम किया है। अब वह सलमान के साथ फिल्म राधे में काम कर रहे हैं। फिल्म में रणदीप नेगेटिव रोल में हैं।
रणदीप ने इस फिल्म में नेगेटिव रोल सलमान की सिफारिश पर किया था। रणदीप ने कहा कि कई नेगेटिव रोल्स को इनकार करने के बाद उन्होंने सलमान के कहने पर इस रोल को लिया।
रणदीप ने बताया, “ मैं एक इंसान और एक अभिनेता के तौर पर सलमान की बहुत इज्जत करता हूं। काम करने का उनका अपना तरीका है क्योंकि हम साथ काम कर चुके हैं तो मुझे इसकी आदत है। ‘किक’ में मैंने सलमान खान का पीछा किया था और ‘सुल्तान’ में कोच बनकर उनको ट्रेनिंग दी थी। इस फिल्म में अब मैं देखूंगा कि उन्होंने मुझसे कितना सीखा है, क्योंकि इस बार वो मेरे पीछे होंगे और मैं उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश में होउंगा।”