संजय वन पर जमकर उड़ा रंग गुलाल….

कानपुर, किदवई नगर स्थित संजय वन जहां हृदय रोगियों मधुमेह पीड़ित वह गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को स्वच्छ वातावरण ऑक्सीजन की भरपूर मात्रा उपलब्ध कराता है। वही हरा भरा जंगल लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है एकांत में बसे प्राचीन बाबाएकांत तेश्वर महादेव मंदिर जहां पर लोगों की गहरी आस्था है होली का त्यौहार ढोल नगाड़ों के बीच मनाया गया जमकर उड़ा रंग गुलाल। साथ ही खाने पीने के लिए लगे रंग बिरंगे स्टाल वठंडाई वितरण लोगों का जमकर उत्साह बढ़ा रहे थे ।

साथ ही शाम को बिहारी जी के सुंदर भजन व नृत्य ने लोगों को भाव विभोर कर दिया। शैफाली जागरण पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया गया था सुंदर नृत्य व भजन। बाबा एकांत ईश्वर महादेव का दरबार फूल गुलाब इत्र से महक उठा जिसमें श्रद्धालु जमकर थिरक उठे। संजय वन कमेटी के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार गुप्ता वरिष्ठ पीसीएस, बार अध्यक्ष बलजीत यादव, अरुणेश निगम ऐड, प्रवीण गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, डॉक्टर विश्वमित्र आर्य, बृज बिहारी यादव एडवोकेट, विक्रम सिंह, प्रमोद यादव पूर्व उपाध्यक्ष बार, राम प्रकाश गुप्ता, कल्लू भाई, विजय शर्मा एडवोकेट आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button