सूर्यवंशी में इस किरदार में नजर आ सकती है रानी मुखर्जी
March 2, 2020
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी फिल्म सूर्यवंशी में पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी इन दिनों अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ को लेकर सूर्यवंशी बना रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह की कैमियो भूमिका है।
रोहित शेट्टी ,अजय देवगन, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार के साथ मेगा क्लाइमैक्स तैयार कर रहे हैं। चर्चा है कि रानी मुखर्जी भी इस फिल्म के क्लाइमैक्स में नजर आ सकती हैं। बताया जा रहा है कि रोहित शेट्टी अपनी इस फिल्म के क्लाइमैक्स के लिए एक स्ट्रॉन्ग महिला पुलिस को भी चाहते थे।
अभी तक हालांकि ये आधिकारिक तौर पर पक्का नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म के विलेन के साथ अक्षय, अजय और रणवीर के अलावा रानी मुखर्जी भी अपने अंदाज में भिड़ते हुए नजर आएंगी। रानी इससे पहले फिल्म मर्दानी 2 में फीमेल कॉप का किरदार निभा चुकी हैं। इससे पहले इस फिल्म के पहले पार्ट में भी उन्होंने पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था।