रानू मंडल की लोकप्रियता पर लता मंगेश्कर का चौकाने वाला बयान,यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी
September 5, 2019
मुबंई,रानू मंडल कौन नहीं जानता, रानू की आवाज के चर्चे आज हर कही सुनने को मिलते है. एक समय था जब रानू के पास खाने को पैसे नहीं हुआ करते थे. रेलवे स्टेशन पर गाना गा कर रानू अपना गुजारा करती थी. लेकिन आज का समय है कि रानू मंडल बॉलीवुड में गाने गा रही है.
उनकी आवाज से प्रभावित होकर खुद बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने भी उनसे फिल्म में गाना गाने का अनुरोध किया. रानू मंडल ने राणाघाट रेलवे स्टेशन पर रहते हुए लता मंगेशकर का ‘एक प्यार का नगमा है…’ गाना गाकर प्रसिद्धि हासिल की. हाल ही में उनकी इस प्रसिद्धि पर खुद लता मंगेशकर ने भी अपनी राय पेश की है. लता मंगेशकर ने रानू मंडल की तारीफ करने के साथ ही उनके लिए चिंता भी जताई.
एक रिपोर्ट के मुताबिक लता मंगेशकर ने रानू मंडल की इस प्रसिद्धि को लेकर एक इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आप को खुश किस्मत समझती हूं.’ इसके आगे उन्होने रानू मंडल पर अपनी राय पेश करते हुए कहा, ‘लेकिन मैं यह भी महसूस करती हूं नकल सफलता के लिए स्थाई और टिकाऊ साधन नहीं है. मेरे, किशोर दा (किशोर कुमार), मोहम्मद रफी और आशा भोंसले के गाने गाकर आप कुछ समय के लिए लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं. लेकिन यह लंबे समय तक नहीं चलती है.’
रानू मंडल के अलावा लता मंगेशकर ने अपने इंटरव्यू में अन्य सिंगर्स को भी सलाह दी. उन्होंने कहा, ‘वास्तविक रहें. हर तरह से मेरे और अन्य लोगों के सदाबहार गाने गाए जाते हैं. लेकिन एक बिंदू के बाद गायक को अपना गाना खुद ढूंढना चाहिए.’ इस बारे में बात करते हुए लता मंगेशकर ने अपनी ही बहन आशा भोसले का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, ‘अगर आशा भोसले ने अपने अंदाज में गाने नहीं गाए होते तो वह हमेशा मेरी परछाईं बनकर ही रह जाती. वह इस बात का उदाहरण हैं कि किसी एक व्यक्ति की प्रतिभा उसे कितनी दूर तक ले जा सकती है.’