दुष्कर्म पीड़िता की आत्महत्या मामले में, पुलिसकर्मियों पर हुयी ये कार्यवाही
August 10, 2019
कानपुर, उत्तर प्रदेश में कानपुर के रायपुरवा क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता की आत्महत्या के मामले में कर्तव्यपालन में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों को शनिवार को निलंबित कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंद देव ने बताया कि रायपुरवा थाना प्रभारी सत्यदेव शर्मा, चौकी प्रभारी उमेश कुमार, हेड कांस्टेबिल उर्मेद सिंह और कांस्टेबिल संजीव गौतम को लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित किया गया है जबकि पीड़िता को ताना देकर आत्महत्या के लिये उकसाने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
उन्होने बताया कि किशोरी के साथ जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले वहशियों की धर पकड़ के लिये चार टीमो का गठन किया गया है। रायपुरवा के कोपरगंज निवासी कक्षा छह की छात्रा का उसी इलाके के वासिफ, वसाफ और श्यामू ने 13 जुलाई को अपहरण कर लिया था और बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना के अगले रोज पीड़िता के परिजन घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे जहां उन्हे टरका दिया गया।आला अधिकारियों के हस्तक्षेप से 27 जुलाई को रिपोर्ट तो लिखी गयी लेकिन किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया। उधर, घटना को लेकर आस पडोस की महिलायें पीडित को ताने देती रही। इससे आजिज आकर उसने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।