श्रीगंगानगर, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पंजाब की एक युवती को वीडियो सॉन्ग में मॉडलिंग करने का झांसा देकर
दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किए जाने की घटना सामने आई है।दर्ज कराए मुकदमे में युवती ने
बताया कि उसने कुछ दिन पहले टीवी पर एक वीडियो सॉन्ग देखकर हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा निवासी गुरमीतसिंह
सोनी से संपर्क किया।
गुरमीत सिंह ने उसे मॉडलिंग का ऑडिशन देने के लिए दो दिसंबर को हनुमानगढ़ बुलाया।
वहां युवती को वीडियो सॉन्ग में मॉडलिंग करने का झांसा देकर, उसके साथ दुष्कर्म किया।
हनुमानगढ़ महिला थाना पुलिस के अनुसार करीब तीस वर्षीय पीड़ित युवती पंजाब के बठिंडा शहर में टीचर कॉलोनी की
निवासी है।
पीड़िता द्वारा इस संबंध में हनुमानगढ़ महिला थाना में पीलीबंगा के एक युवक पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।