पेट्रोल डीजल के बेतहाशा बढ़े दाम के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल का साइकिल मार्च

पटना , बिहार की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में आज साइकिल मार्च निकाला।

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और उनके बड़े भाई विधायक तेजप्रताप यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में राजद के विधायक एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास से मार्च निकाला। मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ राजधानी की हृदयस्थली डाकबंगला चौराहा तक गया। इस दौरान समर्थकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस मौके पर प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि जब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी नहीं आएगी तब तक पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों से आम लोगों के साथ ही किसान और कारोबारी भी परेशान हैं। देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि डीजल का दाम पेट्रोल से अधिक हो गया है। देश और बिहार की जनता महंगाई की मार झेल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की ही भलाई करने में लगी है। राजद इसके विरोध में लगातार आंदोलन चलाएगी।

Related Articles

Back to top button