लखनऊ, कांग्रेस की महिला नेताओं ने बुधवार को एक सुर में हाथरस की घटना पर योगी सरकार के रवैये की भर्त्सना करते हुये कहा कि इस घटना ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के असली चेहरे को जनता के सामने ला दिया है।
यूपी कांग्रेस के दफ्तर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल ने कहा “ भाजपा के नेता बेटियों और पीड़िता को लेकर जो बयान दे रहे हैं वह पीड़ादायक है। लचर कानून व्यवस्था और अपराधियों पर राजनीतिक संरक्षण के चलते यूपी में अपराध बढ़ रहे हैं। भाजपा के लोग बलात्कारियों के समर्थन में उतरते आये हैं जो बेहद शर्मनाक है। पूरी प्रशासनिक व्यवस्था आज पीड़िता के बजाए आरोपियों के पक्ष में उतर आयी है। प्रदेश का रावणराज आज खुलकर सामने आ गया है। ”
उन्होने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा हाथरस के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने गये तो उनके साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी हुई है। मुख्यमंत्री को समझना चाहिये कि आज जिस जनता ने आपको सत्ता दी है वही जनता कल आपको पलट देगी।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सुष्मिता सेन ने कहा कि हाथरस की घटना को लेकर उच्चतम न्यायालय में यूपी सरकार द्वारा दाखिल हलफनामा झूठ का पुलिन्दा है। आश्चर्यजनक तो यह है कि नोटिस जारी होने के पहले ही सरकार 136 पेज का हलफनामा दाखिल करती है, वह हाथरस की मृतका जिसके साथ रेप हुआ उसे न्याय मिले, पीड़ित परिवार को सुरक्षा मिले इसके लिए नहीं बल्कि योगी सरकार को कैसे बचाया जाए इसके लिए दाखिल किया गया जो सफेद झूठ है।