नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तुगलकबाद इलाके में उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा गुरु रविदास को समर्पित एक मंदिर गिराये जाने की खबरों के बीच दलित समुदाय के लोगों ने पंजाब के दोआबा क्षेत्र में कई स्थानों पर प्रदर्शन किया ।
प्रदर्शनकारियों ने जालंधर-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर दिया जिसके कारण करीब दो घंटे तक यातायात का परिचालन ठप हो गया । दलितों के इस विरोध प्रदर्शन की खबरें नवांशहर, आदमपुर, जालंधर और होशियारपुर से भी है ।
पंजाब के दोआबा में अनुसूचित जाति की संख्या सबसे अधिक है । इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व श्री गुरु रविदास साधू सम्प्रदाय सोसाइटी के अध्यक्ष संत मोहिंदरपाल पांडवा ने किया ।