बीजेपी के गोरखपुर प्रत्याशी, रवि किशन का फिल्मी सफर
April 15, 2019
लखनऊ, भोजपुरी स्टार रवि किशन को भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की परंपरागत संसदीय गोरखपुर सीट को एक बार फिर भाजपा की झोली में डालने की जिम्मेदारी डाली है ।
भोजपुरी के सुपर स्टार और ब्राह्मण समुदाय से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता से नेता बने रवि किशन का पूरा नाम रवि किशन शुक्ला है। हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में अभिनय से धाक जमाने वाले रवि किशन टेलीविजन दुनिया की भी जानी मानी हस्ती हैं ।
उन्होंने कुछ तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है और टेलीविजन के लोकप्रिय शो बिग बास में भी हिस्सा ले चुके हैं। उनके लोकप्रिय गीतों में 2013 में आई मेरे डैड की मारुति का गाना मैं सेंटी हूं, 2006 की गंगा चढ़ गईले सोरह साल , लक 2009 जी ले रीमिक्स बहुत पंसद किए गए।
रवि किशन की आने वाली की आने वाली फिल्म बाटला हाउस और सबवे है। सत्रह जुलाई 1971 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जन्मे रवि किशन ने पिछला आमचुनाव गृह जनपद से कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था और हार गए थे । वह 2017 में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार भी किया ।