लखनऊ, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज सेवा निवृत्त न्यायाधीशों तथा अधिवक्ताओं के साथ केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर सरकार का लेखा-जोखा तथा ऐतिहासिक निर्णयों पर चर्चा करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि श्री रवि शंकर प्रसाद जन-जन की आत्मनिर्भरता से आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार रूप देने के श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प के साथ डिजिटल संवाद करेगें वहीं पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डा. अनिल जैन चिकित्सा शिक्षा से जुडे मेडिकल कालेज, डेन्टल कालेज व नर्सिंग कालेज के विद्यार्थियों के साथ संवाद करेगें।
इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य स्वयं सहायता समूह तथा बैंक सखी योजना कें अन्तर्गत काम करने वाली मातृशक्ति के साथ मोदी सरकार की योजनाओं तथा घोषित किए गए 20 लाख करोड़ रूपये के आर्थिक पैकैज से स्वाबलम्बी गांव, गरीब व महिलाओं से आत्मनिर्भर भारत बनाने के मंत्र को साझा करेगें जबकि प्रदेश सरकार के मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती‘ रिटायर्ड बीडियों, रिटायर्ड ग्राम पंचायत सेक्रेट्री, ग्राम प्रधान आदि से संवाद करेगें।
विधि परामर्श वर्ग के साथ केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के वर्चुअल संवाद का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल वर्मा करेगें वहीं डा जैन के संवाद कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक करेगें। स्वयं सहायता समूह की बहनों के साथ उपमुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मंत्री अंजुला माहौर तथा समग्र ग्राम विकास डिजिटल संवाद का संचालन प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति करेगें।