नयी दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को यस बैंक के बोर्ड को निलंबित कर दिया तथा इस बैंक से एक महीने में 50 हजार रुपये तक निकासी सीमा तय की।
50 हजार से ज्यादा रुपये निकालने पर उपभोक्ताओं को आरबीआई से अनुमति लेनी होगी। बैंक पर प्रतिबंध तीन अप्रैल तक लागू रहेगा। आरबीआई ने साथ ही कहा कि वह यस बैंक के बोर्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व सीएफओ प्रशांत कुमार को प्रशासक नियुक्त किया गया है। आरबीआई द्वारा एक अधिसूचना के अनुसार यस बैंक के जमाकर्ताओं को बचत खाता, चालू खाता या अन्य जमा खाता से 50 हजार रुपये से अधिक की राशि का भुगतान करने की अनुमति नहीं होगी।
आरबीआई ने एक बयान में कहा, “यस बैंक की वित्तीय स्थिति में बड़े पैमाने पर बैंक की असमर्थता के कारण लगातार गिरावट आई है, जिससे संभावित ऋण घाटे और परिणामी गिरावट को दूर करने के लिए पूंजी जुटाने, निवेशकों द्वारा बांड वाचाओं के आह्वान को ट्रिगर करने और जमा रुपयों की वापसी हो रही है।”आरबीआई ने विज्ञप्ति में कहा,“केंद्र सरकार ने आज से प्रभावी रूप से प्रतिबंध लागू कर दिया है जिसके बाद निकासी को 50 हजार रुपये तक सीमित कर दिया गया है।”