इस प्रसिद्ध् अभिनेता की पार्टी ने, आम चुनावों की तैयारियां शुरू की
December 17, 2018
चेन्नई, आम चुनावों कोनिकट देखते हुये की प्रसिद्ध् अभिनेता और राजनीतिक दल के प्रमुख ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं।
प्रसिद्ध् अभिनेता और राजनीतिक दल मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी ने आम चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि उन्होंने चुनाव में दलों के साथ गठबंधन की संभावनाओं के सवाल का जवाब नहीं दिया। कमल
हासन अपनी नयी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए इन दिनों तमिलनाडु का दौरा कर रहे हैं।
उनसे पूछा गया कि क्या अगले साल के लोकसभा चुनावों और विधानसभा की 20 सीटों पर होने वाले उपचुनावों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे या फिर अकेले चलेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी बातों पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता और यह मीडिया के समक्ष बताया नहीं जा सकता। मीडिया का एक वर्ग चीजों पर कयास लगा रहा है।’’
नवम्बर महीने में आये चक्रवाती तूफान गज से प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे एमएनएम नेता ने यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा था, ‘‘हम केवल वही करेंगे जो लोगों के लिए अच्छा है।’’
गौरतलब है कि विधानसभा की 18 सीटें उस समय रिक्त हो गई थीं जब इन सीटों से प्रतिनिधित्व कर रहे अन्नाद्रमुक के विद्रोही विधायकों की सदस्यता रद्द हो गई थी। जबकि दो अन्य सीटें दो विधायकों एम करूणानिधि (तिरूवरूर) और ए के बोस (तिरूपारनकुंदरम) के निधन से रिक्त हुई हैं।
स्टरलाइट के मुद्दे पर हासन ने कहा कि सरकार को लोगों के नजरिए का सम्मान करना चाहिये। राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने तमिलनाडु सरकार के वेदांता कंपनी के तूतीकोरिन में तांबा संयंत्र को बंद करने के आदेश को दरकिनार कर दिया था। मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा है कि न्यायाधिकरण के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जायेगी।