Breaking News

बसपा के बागी विधायकों ने अलग बैठने की जगह मांगी, अब सदन मे मात्र इतने विधायक

लखनऊ ,  बहुजन समाज पार्टी के नौ बागी सदस्यों ने आज शुरू हुये विधानसभा के बजट सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर अलग बैठने का इंतजाम करने की मांग की है।
पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप के कारण पार्टी अध्यक्ष मायावती के आदेश पर निलंबित कर दिया गया था। अब सदन मे बसपा के मात्र छह विधायक है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बसपा के बागी विधायक असलम रियानी के नेतृत्व में बसपा विधायक विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से मिले और अपने बैठने के लिये जगह मांगी।
सूत्रों के अनुसार बसपा के बागी नौ विधायकों में ज्यादातर समाजवादी पार्टी के संपर्क में है जबकि कुछ भारतीय जनता पार्टी से नजदीकियां बढा रहे हैं। बागी विधायकों में श्रावस्ती की भिंगा सीट से असलत रियानी, हापुड से असलम अली, इलाहाबाद की परतापुर सीट से मुजतबा सिद्दिकी,हंडिया से हाकिम लाल बिंद,सीतापुर की सिधौली सीट से हरगोविंद विश्वकर्मा, जौनपुर में मुंगरा बादशाहपुर से सुषमा पटेल,आजमगढ की सगरी से वंदना सिंह के अलावा अनिल सिंह और रामवीर उपाध्याय शामिल है।