Breaking News

अभी-अभी सोने-चाँदी में आई भारी गिरावट,जानिए दाम…..

नयी दिल्ली, विदेशों में पीली धातु में रही नरमी का असर पिछले सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार पर भी देखा गया और सोना 540 रुपये की साप्ताहिक गिरावट में 41,830 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।

लगातार दूसरा सप्ताह की तेजी के बाद स्थानीय बाजार में पीली धातु की चमक कम हुई है। विदेशी बाजारों में चाँदी में भी रही नरमी से स्थानीय बाजार में इसमें साप्ताहिक गिरावट रही। यह 650 रुपये लुढ़ककर सप्ताहांत पर 47,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

आलोच्य सप्ताह के दौरान शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बाजार बंद रहा।लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह सोना हाजिर 19 डॉलर लुढ़ककर 1,570.20 डॉलर प्रति औंस रह गया।

अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 19.60 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट में अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को 1,573.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।