ब्राजील में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 15,305 नए मामले

रियो डि जेनेरियो, लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटाें के दौरान इसके संक्रमण के रिकार्ड 15,305 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 2,18,223 हो गयी है।

ब्राजील के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 824 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 14 हजार को पार कर 14,817 पहुंच गयी है।

इससे एक दिन पहले ब्राजील में कोरोना संक्रमण के 13,944 नए मामले सामने आए थे जबकि 844 लोगों की मौत हुई थी। इस बीच ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने सोमवार को लॉकडाउन के नियमों में ढील देते हुए जिम, ब्यूटी पार्लर और नाई की दुकानों को खोलने की छूट दी थी। ब्राजील में अब तक लॉकडाउन के नियमों में से 57 गतिविधियों को छूट दे दी गयी है।

श्री बोलसोनारो लगातार कोरोना वायरस को एक सामान्य फ्लू बताते आए हैं जिसके कारण उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है। वह अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मार्च में अमेरिका गए थे जिसके बाद उनके प्रतिनिधिमंडल में से 20 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे ब्राजील में इसके संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है।

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 11 मार्च को कोरोना वायरस (कोविड-19) को महामारी घोषित किया था। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के 45 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस महामारी से तीन लाख से अधिक लोगाें की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button