लखनऊ, यूपी में कोरोना के रिकार्ड नये मामले आने के बाद, संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 61625 हो गई है ।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6777 नये मामले सामने आये हैं जिन्हे मिलाकर राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 61625 हो गयी है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि विगत 24 घंटों में कोरोना के 6777 नए मामले सामने आए हैं जिन्हे मिलाकर एक्टिव मामलों की कुल संख्या 61,625 हो गयी है। अब तक मिले कुल मामलों में दो लाख 738 मरीज ठीक होकर घरों को लौट चुके हैं।
उन्होने बताया कि शनिवार को प्रदेश में एक लाख 55 हजार 946 सैंपल्स टेस्ट किये गये जो एक रिकार्ड है। राज्य में अब तक कुल 65,00,969 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 32,094 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1,23,802 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 91,708 का होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है।
उन्होने बताया कि प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 18,380 हो गई है जिनमें लगभग 15,46,000 मकान चिन्हित हैं, लगभग 89 लाख लोग इन कंटेनमेंट जोन में रह रहे हैं। कंटेनमेंट जोन में पॉजिटिव मामलों की संख्या 45,275 है।