68 हजार 500 सहायक अध्यापक की भर्ती , ये है ताजा स्थिति ?

प्रयागराज, 68 हजार 500 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में पुनर्मूल्यांकन के बाद जारी पुनरीक्षित चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों की आन लाइन काउन्सिलिंग की जायेगी।

बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से न्यायालय को बताया गया कि राज्य सरकार से आन लाइन पोर्टल खोलने एवं काउन्सिलिंग की अनुमति मांगी गयी है। जो सरकार के समक्ष विचाराधीन है। परिषद ने 25 जून 20 को इस आशय का पत्र राज्य सरकार को भेजा है।

न्यायालय ने राज्य सरकार के अधिवक्ता पीयूष शुक्ल से कहा है कि वह प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर बताये कि शासन ने बोर्ड की मांग पर अभी तक क्या कार्यवाही की। याचिका की अगली सुनवाई 26 नवम्बर को होगी।

यह आदेश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने शशिकान्त सिंह एवं चार अन्य की याचिका पर दिया है।

Related Articles

Back to top button