Breaking News

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई, महिला अधिकारी

वडोदरा, एक महिला अधिकारी को  पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने आज रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया।

गुजरात पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ;एसीबी ने आज वडोदरा शहर में एक महिला राज्य कर अधिकारी को एक व्यापारी से 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।

एसीबी के सहायक निदेशक डी पी चूडासमा ने बताया कि कर अधिकारी प्रीती विस्पुते ने उक्त व्यापारी के वर्ष 2015.16 के एक मूल्य वर्धित कर संबंधी मामले में कर और हर्जाने की रकम यथासंभव कम करने के नाम पर यह रिश्वत मांगी थी। एसीबी ने व्यापारी की गुप्त शिकायत पर कर अधिकारी के कार्यालय में ही जाल बिछा उन्हें पकड़ लिया।