Breaking News

इस जिले मेंं कोरोना संक्रमण में कमी से राहत

अजमेर, राजस्थान के अजमेर जिले में कोरोना संक्रमण वृद्धि में कमी आने से बड़ी राहत मिली है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अजमेर से आज केवल एक मरीज सामने आने से आंकड़ा 162 तक पहुंच गया है लेकिन अगर पिछले चैबीस घंटे के संपूर्ण परिदृश्य पर नजर डालें तो अजमेर में अब नियंत्रण देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि स्थानीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में कड़ी मेहनत और इलाज के बाद 22 मरीजों को कोरोना मुक्त कर ठीक भी किया है।

जहां तक अजमेर संभाग का सवाल है पूरे संभाग में केवल अजमेर से ही एक मरीज की पोजिटिव रिपोर्ट आई है जबकि नागौर, टोंक, भीलवाड़ा से एक भी मरीज पोजिटिव नहीं आया है जो पूरे संभाग के लिए ही राहत देने वाले समाचार है।

दो चरणों के चालीस दिवसीय लॉकडाउन तथा तीसरे चरण के लॉकडाउन को शुरू करने से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संभाग के चार जिलों में से दो को रेड जोन में तथा दो को औरेंज जोन में रखा है लेकिन आज संक्रमण दर में कमी आने के पीछे दो चरणों के लॉकडाउन में जीरो मोबिलिटी और सख्ती बड़ी वजह मानी जा रही है।