दिल्ली में कोरोना के नये मामलों में कमी , 32 की मौत

दिल्ली में कोरोना के 2077 नये मामले, 32 की मौत

नयी दिल्ली, दिल्ली में सोमवार को कोरोना के नये मामलों में कमी आने से सक्रिय मामलों में कमी आई है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 2077 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1.93 लाख के पार पहुंच गयी तथा 32 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 4,599 हो गया।

दिल्ली में रविवार को 62 दिनाें के बाद कोरोना वायरस के रिकाॅर्ड 3256 नये मामले सामने आये थे। शनिवार को 2973 मामले आये थे जबकि शुक्रवार को 68 दिनों के बाद सर्वाधिक 2914 नये मामले आए थे। राजधानी में दो माह के अंतराल के बाद दो सितंबर को वायरस के मामले ढाई हजार से अधिक आए थे और पिछले पांच दिनों से इनमें बड़ा उछाल जारी है, लेकिन आज नये मामलों में करीब एक हजार की कमी आने से सक्रिय मामले भी घटे हैं।

राजधानी में आज नये मामले बढ़ने के साथ ही निषिद्ध क्षेत्रों की गिनती में भी 38 का इजाफा हुआ है। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी 1076 से बढ़कर 1114 पर पहुंच गई।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2077 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,93,526 पहुंच गई है। इस दौरान 2411 कोरोना मरीज ठीक हुए और अब तक कुल 1,68,384 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

इसी अवधि में 22 हजार से अधिक 22,954 नमूनों की जांच हुई है। राजधानी में प्रति 10 लाख पर 94,919 जांच हुई है। अब तक कुल 18,03,466 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 366 घटकर 20,543 पर पहुंच गए हैं। इसमें से होम आइसोलेशन में 11,613 हैं।

नये मामलों की तुलना में तंदरुस्त होने वालों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर कल के 86.69 फीसदी से बढ़कर आज 87.00 हो गई।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा था कि दिल्ली में कोरोना को लेकर स्थिति नियंत्रण में है और पहले की तुलना में अधिक जांच से नये मामले बढ़े हैं।

Related Articles

Back to top button