लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महत्वपूर्ण घोषणा की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में इस बात को स्वीकार किया कि वो विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। हालांकि योगी आदित्यनाथ किस विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे इस पर फैसला नहीं हुआ है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये पार्टी तय करेगी कि वो कौन सी सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे।योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा कि यूपी में चुनाव समय पर होने चाहिए। उन्होने कहा कि कोरोना से डरने की फिलहाल जरूरत नहीं है।
गृहमंत्री अमित शाह ने पहले ही उन्हें यूपी में बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा भी घोषित करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है। सवाल ये उठ रहा है कि गुरु गोरखनाथ की गद्दी संभालते हुए जिस गोरखपुर से वे लगातार पांच बार लोकसभा पहुंचे हैं, वही सीट उनकी पहली पसंद होगी या श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या को चुनेंगे या फिर श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा से वे इस बार अपने राजनीतिक महाभारत का शंखनाद करने वाले हैं।